Haryana Avval Balika Yojana 2024: हरियाणा सरकार लड़कियो को अब देगी फ्री स्कूटर

Haryana Avval Balika Yojana : हरियाणा सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्र को स्कूटर प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार नें अव्वलबालिकायोजना शुरू की है। इस योजना को शुरू करने की घोषणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की गाँवों की बेटियों जो शिक्षा प्राप्त करने हेतु अपने घर से दूर-दराज स्कूल, कॉलेज जाती हैं, उनके आवागमन को आसान बनाने के लिए उन्हें इस योजना के तहत स्कूटर प्रदान किया जाएगा। 

हरियाणाअव्वलबालिकायोजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे इस योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, विशेषताएं, आवेदन कैसे कर सकते हैं? इत्यादि की जानकारी इस पोस्ट में कवर करेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Lek Haryana Avval Balika Yojana Overview-Lek Haryana Avval Balika Yojana in hindi 

योजना का नामहरियाणा अव्वल बालिका योजना
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
योजना लाभार्थीहरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं
योजना उद्देश्यगाँव की छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूटर प्रदान करना
योजना लाभस्कूटर
योजना प्रकारजल्द शुरू
आवदेन सीमा/ योजना लाभएक बार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryana.gov.in/

लेख हरियाणा अव्वल बालिका योजना क्या है?(What is Lek Haryana Awal Balika Yojana?)

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को जो की पढ़ने के लिए अपने घर से दूर शहर, कस्बे में जाती है, उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त में स्कूटर प्रदान किया जाएगा। घर से स्कुल/कॉलेज दूर होने की वजह से आवागमन में होने वाली कठनाइयों के कारण ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियाँ अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देती हैं। यह योजना के जरिए से इन्हीं कन्याओं को स्कूटर प्रदान किया जाएगा, ताकि ये कन्याएं अपनी शिक्षा से दूर ना रहें।

लेख हरियाणा अव्वल बालिका योजना उद्देश्य (Lek Haryana Avval Balika Scheme Objective)

हरियाणा अव्वल बालिका योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्राएं जो पढ़ाई करने हेतु शहरों में जाती हैं उनको मुफ्त में स्कूटर प्रदान करना है, जिससे कि उनके कॉलेज से घर आवागमन में कठिनाई ना हो। सरकार के द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्कूटर का इस्तेमाल करके वे अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से कर सकेंगी।

इस योजना के माध्यम से छात्राओं में शिक्षा प्राप्त करने का प्रोत्साहन अधिक बढ़ेगा। इस योजना की शुरुआत विशेष रूप से मेधावी छात्राओं के लिए की जाएगी जो कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेसा से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आगे और पढ़ाई करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई साधन ना होना साधन की कमी के कारण नजदीकी शहर में नहीं जा पा रही है।

हरियाणा अव्वल बालिका योजना के पात्रता(Eligibility for Lek Haryana Avval Balika Yojana)

  • मूलनिवासी: आवेदनकर्ता छात्रा हरियाणा की स्थाई निवासी हो।
  • पात्रता: जो छात्राएं अपने गाँव से दूर किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रही हैं, केवल वे छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • पूर्वसाधन/वाहन: आवेदनकर्ता छात्रा के पास पहले से कोई भी डीजल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक का साधन/वाहन नहीं होना चाहिए।
  • योजनाकालाभ: छात्रा के परिवार में दो या उससे अधिक बेटियां हैं, तो उस घर की केवल एक ही बेटी कों इस योजना का लाभ प्राप्त होग़ा।
  • वैद्यलाइसेंस: छात्रा के पास दो पहिया वाहन चलाने के लिए वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

लेख हरियाणा अव्वल बालिका योजना जरूरी दस्तावेज (Required Important

Documents for Haryana Avval Balika Yojana)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र

लेख हरियाणा अव्वल बालिका योजना के आवेदन प्रकिया (Application Process for Lek Haryana Avval Balika Yojana

Haryana Avval Balika Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्य्म से किया जा सकता है। जैसे ही पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ होती है, उसके बाद से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए सभी चरणों का ध्यानपूर्वक पालन करें:-

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • आपको सबसे पहले हरियाणाअव्वलबालिकायोजनाकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है। 
  • योजनाकी ऑफिशल वेबसाइट पर जानें के बाद होम पेज पर अव्वलबालिकायोजना के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है   
  • अव्वलबालिकायोजना विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड कर देना है। 
  • सभी चरणों कों पूरा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस तरह से आपका आवेदन बड़े ही आसानी से हों जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप ऑनलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपकोअव्वलबालिकायोजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको अपने नजदीकी महिला एवं विकास विभाग के कार्यालय में चले जाना है। 
  • अगर अपने योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड नहीं किया है, तो यहां कार्यालय से आवेदन फार्म ले लेना है। 
  • आवेदन फार्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करके साथ में दस्तावेजों की कॉपी को संलग्न कर लेना है। 
  • इसके बाद इन सभी दस्तावेज संबंधित कार्यालय के अफसर के पास जमा करा देना है। 
  • फार्म जमा होने के बाद आपको रसीद लेना ना भूले। उस रशीद कों आपको संभाल कर अपने पास रख लेना है।
Latest More New Govt Yojana UpdatesClick Here

Leave a Comment